मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आसमान में चंदा निकले,
तारों की बारात हो,
शीश झुका हो इस सेवक का,
फिर तुमसे कोई बात हो,
कभी चंवर ढूलाऊं,
कभी चरण धुलाऊं,
वक्त निकालकर आया करो,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी।
एक तमन्ना है इस दिल की,
जी भर कर दीदार हो,
नीले घोड़े पर सवार मेरे,
सामने लखदातार हो,
कभी आरती मैं गाऊं,
कभी भोग लगाऊं,
मित्तल का मान बढ़ाया करो,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी।
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आजा श्याम आजा श्याम,
आजा श्याम आजा श्याम।
खाटू में जिनका दरबार है,
हमको उन्हीं का इंतजार है,
खाटू में जिनका दरबार है,
हमको उन्हीं का इंतजार है।
खाटू में तो भीड़ बहुत है,
नंबर नहीं है लगता,
खाटू में तो भीड़ बहुत है,
नंबर नहीं है लगता,
जीभर कर हम देख ना पाते,
जब भी बाबा सजता,
जीभर कर हम देख ना पाते,
जब भी बाबा सजता,
जीभर कर करूंगा,
दीदार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुन ले करूं पुकार,
जो भी तुम्हारे दर पे आता,
ओ तुझको कोई फर्क नहीं है,
फर्क मुझे है पड़ता,
लुटाना चाहता हूं,
मैं प्यार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आंखों के पानी से बाबा,
तेरे चरण पखारूँ,
नैनों के काजल से बाबा,
तेरी नज़र उतारूं,
जिन आंखों में ना कन्हैया,
वो बेकार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
मैं लेके जाऊंगा मैं लेके जाऊंगा,
मैं लेके जाऊंगा मैं लेके जाऊंगा।
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आसमान में चंदा निकले,
तारों की बारात हो,
शीश झुका हो इस सेवक का,
फिर तुमसे कोई बात हो,
कभी चंवर ढूलाऊं,
कभी चरण धुलाऊं,
वक्त निकालकर आया करो,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी।
एक तमन्ना है इस दिल की,
जी भर कर दीदार हो,
नीले घोड़े पर सवार मेरे,
सामने लखदातार हो,
कभी आरती मैं गाऊं,
कभी भोग लगाऊं,
मित्तल का मान बढ़ाया करो,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी,
कभी भक्तों से मिलने,
आया करो जी।
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आजा श्याम आजा श्याम,
आजा श्याम आजा श्याम।
खाटू में जिनका दरबार है,
हमको उन्हीं का इंतजार है,
खाटू में जिनका दरबार है,
हमको उन्हीं का इंतजार है।
खाटू में तो भीड़ बहुत है,
नंबर नहीं है लगता,
खाटू में तो भीड़ बहुत है,
नंबर नहीं है लगता,
जीभर कर हम देख ना पाते,
जब भी बाबा सजता,
जीभर कर हम देख ना पाते,
जब भी बाबा सजता,
जीभर कर करूंगा,
दीदार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुन ले करूं पुकार,
जो भी तुम्हारे दर पे आता,
ओ तुझको कोई फर्क नहीं है,
फर्क मुझे है पड़ता,
लुटाना चाहता हूं,
मैं प्यार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आंखों के पानी से बाबा,
तेरे चरण पखारूँ,
नैनों के काजल से बाबा,
तेरी नज़र उतारूं,
जिन आंखों में ना कन्हैया,
वो बेकार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
मैं लेके जाऊंगा मैं लेके जाऊंगा,
मैं लेके जाऊंगा मैं लेके जाऊंगा।
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे,
इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
पलकों का घर तैयार सांवरे || Palko Ka Ghar Tyyar Sanwre || Kanhiya Mittal ||
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं