पार्वती बोली शंकर से,
पार्वती बोली शंकर से,
सुनिये भोलेनाथ जी,
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये ना छोड़ोगे,
कभी हमारा हाथ जी।
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंभु नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
जैसे मस्तक पर चंदा है,
गंगा बसी जटाओं में,
वैसा रखना है अविनाशी,
मुझे प्रेम की छाँव में।
कोई नही तुम सा तीनों,
लोकों में दसो दिशाओ में,
महलों से ज्यादा सुख दिया,
कैलाश की खुली हवा में।
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये ना छोड़ोगे,
कभी हमारा हाथ जी।
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंभू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
देव हो तुम देवों के भोले,
अमर हो अंतर यामी हो,
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी,
आप हमारे स्वामी हो।
पुष्प विमानों से प्यारी,
हमको नंदी की सवारी जी,
युगों युगों से पार्वती,
भोले तुम पे बलिहारी।
जब लाओ तुम ही लाना,
जब लाओ तुम ही लाना,
द्वारे मेरे बारात जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंभू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
प्राण मेरे बस्ते हैं तुममे,
तुम बिन मेरी नहीं गति,
अन्नि कुण्ड में होके भस्म,
तुम हुई थी मेरी लिये सती।
शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी,
शक्ति बिन शिव आधे है,
जन्मों तक ना टूटेगे ये,
जनम जनम के नाते है।
तुम ही मेरे संध्या हो गौरी,
तुम ही मेरी प्रभात जी,
वचन है मेरा ना छोड़ूगा,
कभी तुम्हारा हाथ जी,
सदा रहे है सदा रहेगे,
गौरी शंकर साथ जी।
है गौरा पार्वती,
है गौरा पार्वती,
जी भोलेनाथ जी,
जी भोले नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
ओ मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचूं,
मैं झूम झूम के नाचूं,
अरे घूम घूम के नाचूं।
मेरा भोला हो मेरा भोला,
मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचूं,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी।
पार्वती बोली शंकर से,
सुनिये भोलेनाथ जी,
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये ना छोड़ोगे,
कभी हमारा हाथ जी।
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंभु नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
जैसे मस्तक पर चंदा है,
गंगा बसी जटाओं में,
वैसा रखना है अविनाशी,
मुझे प्रेम की छाँव में।
कोई नही तुम सा तीनों,
लोकों में दसो दिशाओ में,
महलों से ज्यादा सुख दिया,
कैलाश की खुली हवा में।
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये ना छोड़ोगे,
कभी हमारा हाथ जी।
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंभू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
देव हो तुम देवों के भोले,
अमर हो अंतर यामी हो,
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी,
आप हमारे स्वामी हो।
पुष्प विमानों से प्यारी,
हमको नंदी की सवारी जी,
युगों युगों से पार्वती,
भोले तुम पे बलिहारी।
जब लाओ तुम ही लाना,
जब लाओ तुम ही लाना,
द्वारे मेरे बारात जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंभू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
प्राण मेरे बस्ते हैं तुममे,
तुम बिन मेरी नहीं गति,
अन्नि कुण्ड में होके भस्म,
तुम हुई थी मेरी लिये सती।
शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी,
शक्ति बिन शिव आधे है,
जन्मों तक ना टूटेगे ये,
जनम जनम के नाते है।
तुम ही मेरे संध्या हो गौरी,
तुम ही मेरी प्रभात जी,
वचन है मेरा ना छोड़ूगा,
कभी तुम्हारा हाथ जी,
सदा रहे है सदा रहेगे,
गौरी शंकर साथ जी।
है गौरा पार्वती,
है गौरा पार्वती,
जी भोलेनाथ जी,
जी भोले नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
ओ मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचूं,
मैं झूम झूम के नाचूं,
अरे घूम घूम के नाचूं।
मेरा भोला हो मेरा भोला,
मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचूं,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी।
पार्वती बोली शंकर से,
पार्वती बोली शंकर से,
सुनिये भोलेनाथ जी,
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये ना छोड़ोगे,
कभी हमारा हाथ जी।
Parvati Boli Shankar Se - O Bholenath Ji | Hansraj Raghuwanshi | Full Song | Bhole Baba Song
Song - Parvati Boli Shankar Se
Singer - Hansraj Raghuwanshi
Music - Bharat Kamal
Lyrics - Ravi Chopra
Flute - Paras Nath
Percussions - Dipesh Varma
Singer - Hansraj Raghuwanshi
Music - Bharat Kamal
Lyrics - Ravi Chopra
Flute - Paras Nath
Percussions - Dipesh Varma