सच्चा तेरा नाम तेरा नाम

सच्चा तेरा नाम तेरा नाम

सच्चा तेरा नाम तेरा नाम,
तू ही बनाये बिगड़े काम।

तेरा करम है एक समंदर,
जिसका नही है किनारा ,
दूर हुई हर मुश्किल उसकी,
जिसने तुम्हे पुकारा,
तेरे नाम का जाप करू मैं,
क्या शुबहा क्या शाम,
तू ही बनाये बिगड़े काम।

भटके हुए बंदे को मालिक,
सीधी रह दिखा दे,
भर भर के सुने आंगन में,
प्यार का फूल खिला दे देता है,
जो रहत सब को बिन मांगे बिन जान,
तू ही बनाये बिगड़े काम।
सच्चा तेरा नाम तेरा नाम,
तू ही बनाये बिगड़े काम।
सच्चा तेरा नाम तेरा नाम,
तू ही बनाए बिगड़े काम।



Sancha Tere Naam Full Song | Biwi Ho To Aisi | Rekaha, Farooq Shaikh

Next Post Previous Post