भोले बाबा जपूं तेरी माला
भोले भोले भोले शंकर,
जब से मिला है मुझे ये तेरा दर,
तब से बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
जब मैं अकेला था संकट में,
कोई ना साथ निभाया,
ठोकर खाकर इस दुनिया की,
तेरी शरण में आया,
तुने मुझको पास बुलाया,
अपने गले लगाया,
मेरी विपदा को हर के तुने,
मेरा साथ निभाया,
तू ही मेरा सच्चा साथी,
तूने पार लगाई मेरी नैया,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
तेरे नाम की माला फेरूं,
तेरे ही गुण गाता,
तूने मुझे सब कुछ दिया है,
बिन मांगे सब पाया,
एक कमी थी तेरी भोले,
ओ भी तुझ से पाया,
अपने जीवन को तो मैंने,
तुझमे समर्पित पाया,
तुम ही मेरे मात पिता हो,
तुमसे ही तो है थामी मेरी बैयां,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
भोले भोले भोले शंकर,
जब से मिला है मुझे ये तेरा दर,
तब से बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
जब से मिला है मुझे ये तेरा दर,
तब से बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
जब मैं अकेला था संकट में,
कोई ना साथ निभाया,
ठोकर खाकर इस दुनिया की,
तेरी शरण में आया,
तुने मुझको पास बुलाया,
अपने गले लगाया,
मेरी विपदा को हर के तुने,
मेरा साथ निभाया,
तू ही मेरा सच्चा साथी,
तूने पार लगाई मेरी नैया,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
तेरे नाम की माला फेरूं,
तेरे ही गुण गाता,
तूने मुझे सब कुछ दिया है,
बिन मांगे सब पाया,
एक कमी थी तेरी भोले,
ओ भी तुझ से पाया,
अपने जीवन को तो मैंने,
तुझमे समर्पित पाया,
तुम ही मेरे मात पिता हो,
तुमसे ही तो है थामी मेरी बैयां,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
भोले भोले भोले शंकर,
जब से मिला है मुझे ये तेरा दर,
तब से बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
भोले भोले भोले शंकर,
जब से मिला है मुझे ये तेरा दर,
तब से बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला,
नाम तेरा रटूं मैं तो जपू माला।
Bhole Baba Japu Teri Mala || Official Video || Lokesh D || Shubham J ||mahashivratri special||Uday T
Produced By :- Bhole Baba
Singer :- Lokesh Darve and Shubham Joshi
Singer :- Lokesh Darve and Shubham Joshi
Lyrics :- Shubham Joshi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
