छोड़ कर साथ दुनिया का, तेरे दर पे जब से आया, जो भी क़िस्मत ने छीना था, तेरे चरणों में सब पाया, हमेशा यूं ही बनाए रखना, अपना हाथ मेरे सर पे, साईं तेरे दर पे, साईं तेरे दर पे, ख़ुद मैंने पाया, साईं तेरे दर पे,
सारे गम भुलाया, साईं तेरे दर पे।
दिल मेरा हर बार ये गाए, चल उस राह जो शिरडी जाए, प्यार के बिन सुनसान है दिल, मन खुशियों के बिन खाली है, मेरे जैसे दर पे आए जाने कितने सवाली हैं, तू सबको चरणों में रख ले बाबा, अपने प्यार से तर कर दे, साईं तेरे दर पे, साईं तेरे दर पे, ख़ुद मैंने पाया, साईं तेरे दर पे,
Sai Baba Bhajan Lyrics in Hindi
सारे गम भुलाया, साईं तेरे दर पे।
मैंने जब से होश संभाला, साईं मेरा तू रखवाला, तेरी ही दरबार में बाबा सारी उम्र बिताऊं मैं, जी करता है सबसे सच्चा भक्त तेरा कहलाऊं मैं, नजारें तू अपने मंदिर के, आंखों में मेरे भर दे, साईं तेरे दर पे, साईं तेरे दर पे, ख़ुद मैंने पाया, साईं तेरे दर पे, सारे गम भुलाया, साईं तेरे दर पे।
ख़ुद मैंने पाया, साईं तेरे दर पे, सारे गम भुलाया, साईं तेरे दर पे।
Love: Sai Baba taught that love is the essence of all religions and that it is the greatest power in the universe. He emphasized the importance of selfless love and compassion, and he taught that we should love all beings, regardless of their race, religion, or social status.
SAI TERE DAR PE | Official Video | Chetan Malhotra | Sai Bhajans | New Sai Bhajan | Shirdi Sai Baba
Singer : @ChettanKrishnaMalhotra Produced By : Artbaaz Studios @Artbaaz Arts @artbaazstudios Lyricist - Shiv Safar @ShivSafar Composer: Chettan Krishna Malhotra @ChettanKrishnaMalhotra Music Arrangers - Rajendra Salunke @rajendra1212_salunke & Vaibhav Raghvani @vihaanraghvani Mix/Master- Keval Walanj @kevalwalanj