मेरे खाटू वाले श्याम बना दो बिगड़ी

मेरे खाटू वाले श्याम बना दो बिगड़ी

 
मेरे खाटू वाले श्याम बना दो बिगड़ी मेरी Mere Khatu Wale Shyam Lyrics

मेरे खाटू वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे नीले वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी।

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी,
मैं तो जपती आठों धाम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे नीले वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी।

जग की सताई हूँ,
तेरे दर आयी हूं,
मेरी विनती है बारम्बार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे नीले वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी।

हमने सुना है बिगड़ी को बनाते,
सब भक्तों को पार लगाते,
मेरी विनती सुन लो आज,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे नीले वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी।

हमने सुना है हारे के सहारे,
इस दुनिया से हम भी हारे,
मेरा ले लो हाथ में हाथ,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे नीले वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी।

बीच भँवर में नैया हमारी,
सब भक्तों के तुम हितकारी,
मेरी नैया लगा दो पार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे नीले वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी।

मेरे खाटू वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे नीले वाले श्याम,
बना दो बिगड़ी मेरी।
 

#कृष्णास्पेशल #मेरा ले लो हाथ में हाथ बना दो बिगड़ी मेरी #श्याम#कृष्णभजन #krishnabhajan #sdbhajan


SINGERS : SARLA DAHIYA,
 NEERJA

 (+91-9810108326 / +91-9910313208)
MUSIC : DHOLAK : SANJEEV KUMAR - +91-7838141835
 HARMONIUM : SEVA SINGH - +91-9212337808
Next Post Previous Post