साथ दे दो राम लिरिक्स Sath De Do To Shayad Sudhar Jayenge
हम हैं राही भटकते रहे उमर भर, साथ दे दो तो शायद सुधर जायेंगे, हम हैं राही भटकते रहे उमर भर, साथ दे दो तो शायद सुधर जायेंगें।
तुमसे बांटी हर व्यथा, तुमसे बांटे आंसू, सीना है ये पत्थर सा, पर दिल तो अंदर नाज़ुक, सबको जोड़ गानों से, पर खुद में पूरा टूटा हूं, पन्नो को मैं राख करूं, या दिल ही जला दूं? मैं भी तो इंसान प्रभु, मैं कर देता हूं गलती रोज, एक बार क्या बुरा बना,
ये ढूंढ रहे हैं गलती रोज, गलती खोज रोज मेरी, एहसास मुझे ही देने लगे, तू कभी ना सुधरेगा, उठा के चल गलती का बोझ, आज अकेला फिर से हूं, पन्नो पे जज़्बात पड़े, बंदूक लगी बैचैनी की, दोनो मेरे हाथ खड़े, शिव तेरे मैं राम मेरे, किसको बोलूं दिल की बात, दो बजे बैठा था, अब सुबह के है पांच बाजे, मेरे ही दर्द के, मैं सिलसिलों में खोया हूं, पछतावों के दागों को, कल ही दिल से धोया हूं, बिस्तर पे था लाश बना, कोशिश भी थी बड़ी करी,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
पर सच बोलूं तो राम मेरे, ना तीन दिनों से सोया हूं।
गलतियां हम किये होंगे, इंसान है माफ करना, फिर से है ये भारी दिल, दिन भी तो अजीब हुआ, तीस दिनों का एक महीना, मर के नसीब हुआ, जीने की इच्छा ना मेरी, फिर उठी है दिल में, फिर से टूटा दुनिया से मैं, राम तेरे करीब हुआ, तेरी बनाई दुनिया में, धोखे सुबह शाम मिले, दिल में ना भगवान मिला, पर सबको चारो धाम मिले, चित्रकूट भी घूम मैं, घूम लिया तेरी नगरी में,
नाम तेरा तो रोज मिला, पर कभी नहीं श्री राम मिले, ऐसी भी क्या गलती करदी, छोड़ गये क्यों नाथ हमें, कल गिरा जो नीचे तो, कौन ही देगा हाथ हमें, कौन ही देगा साथ मेरा, शिव तेरे हे नाथ मेरे, शबरी बनके बैठा हूं, आस पड़ी है पास मेरे, राम तेरे ही गीतों में, शबरी बनके खोया हूं, इंतजार का बीज प्रभु, काले युग में बोया हूं, बिस्तर पे था लाश बना मैं, कोशिश मैंने बड़ी करी, पर सच बोलूं तो राम मेरे, ना तीन दिनों से सोया हूं।
हम हैं राही भटकते रहे उमर भर, साथ देदो तो शायद सुधर जायेंगे, हम हैं राही भटकते रहे उमर भर, साथ देदो तो शायद सुधर जायेंगे।
हम हैं राही भटकते रहे उमर भर, साथ दे दो तो शायद सुधर जायेंगे, हम हैं राही भटकते रहे उमर भर, साथ दे दो तो शायद सुधर जायेंगें।
Sath Dedo Ram | Narci | Hindi Rap (Prod. By Narci)
Song: Sath Dedo Ram Rap & Lyrics: Narci Lyrics: Pujya Rajan Ji Maharaj Singer: Pujya Rajan Ji Maharaj Music, Mixing & Mastering: Narci Painting By Amar Chitra Katha