शंकर संकट हरना Shankar Sankat Harana
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना।
तेरे कैलाशों का,
अंत ना पाया,
अंत अनंत तेरी माया,
ओ भोले बाबा,
अंत अनंत तेरी माया,
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना।
देवो की भूमि,
उत्तराखंड पुकारे,
हम सब है तेरे सहारे,
अंत अनंत तेरी माया,
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना।
मेरी नैया भंवर में डोले रे,
आकर के बचा लो,
मेरे भोले मेरी नैया,
मेरे हाथ थाम के,
साथ तुम चलना,
शंकर संकट हरना,
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना।
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना।शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना।
Bholenath Song | Shiv Kailasho Ke Vasi | Shankar Sankat Harna | New Song 2022 | Shekhar Jaiswal
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)