तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है लिरिक्स
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो,
मेरे सर पे हर पल मोरछड़ी है
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है।
मैंने पुकारा या ना पुकारा
तूने दिया है मुझे हर पल सहारा
पग डगमगाए मेरे जो कहीं हैं
थामा मुझे तेरे हाथों ने ही है,
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है।
तेरी कृपा हो तेरी मेहर हो
शिप्रा पे तेरी सीढ़ी नज़र हो,
मुझको ज़माने की परवाह नहीं है
तू जो करे बस वही तो सही है,
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है।
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो,
मेरे सर पे हर पल मोरछड़ी है
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है।
मैंने पुकारा या ना पुकारा
तूने दिया है मुझे हर पल सहारा
पग डगमगाए मेरे जो कहीं हैं
थामा मुझे तेरे हाथों ने ही है,
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है।
तेरी कृपा हो तेरी मेहर हो
शिप्रा पे तेरी सीढ़ी नज़र हो,
मुझको ज़माने की परवाह नहीं है
तू जो करे बस वही तो सही है,
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है।
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो,
मेरे सर पे हर पल मोरछड़ी है
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- मेरे बाबा तेरी महिमा निराली है Mere Baba Teri Mahima Nirali Hai
- दर्श करा दे फागण में Daras Kara De Fagan Me
- अर्जी करते करते मैं तो हार गया Arji karte Karte Main
- मेरी अर्जी है खाटू श्याम Meri Arji Hai Khatu Shyam Bhajan
- आजा खाटूवाले तू म्हारी दुकान में Aaja Khatuwale Tu Mhari Dukan
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
