शिव के प्यारे गणेश काटो विघ्न क्लेश

शिव के प्यारे गणेश, काटो विघ्न क्लेश

शिव के प्यारे गणेश काटो विघन कलेश ,
मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा ,
इक दया की नजर आप करदो इधर,
मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा।

रिद्धि सिद्धि के दाता कहें आपको,
ज्ञान बुद्धि ज्ञाता कहें आपको,
कर के मूषक सवारी चले आइये,
मेरा जीवन सँवारो, मैं तर जाऊंगा।

लड्डू मोदक का भोग चढ़ायें तुम्हें,
सारे देवों से पहले मनायें तुम्हें,
नाम सुमरन करें शीश चरनन धरे,
पार भव से उतारो मैं तर जाऊंगा।

शिव के प्यारे गणेश, काटो विघ्न क्लेश,
मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा ,
इक दया की नजर आप करदो इधर,
मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा।
शिव के प्यारे गणेश काटो विघन कलेश ,
मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा ,
इक दया की नजर आप करदो इधर,
मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा।




सारी दुनिया कर रही है तारीफ़ गणेश जी के इस भजन की आपने सुना क्या ? Latest New Ganesh Bhajan 2020
Next Post Previous Post