श्याम भक्तों के घर जाये

श्याम भक्तों के घर जाये

श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घर ना आये।

घन्ना के तेरा चाचा लागे,
जो तू उसके हल चलाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घरा ना आये।

भीलनी के तेरी बुआ लागे,
जो तू उसके बेर खाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घरा ना आये।

सुदामा के तेरा भाई लागे,
जो तू उसके चावल खाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घरा ना आये।

द्रौपदी के तेरी मौसी लागे,
जो तू उसका चिर बढाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घरा ना आये।

हरनंदी के तेरी बेबे लागे,
जो तू उसको चुनर उढ़ाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घरा ना आये।

श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घर ना आये।
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घर ना आये,
श्याम भक्तों के घर जाये,
पर मेरे घर ना आये।


Next Post Previous Post