तेरा मंदिर मन को भा गया तेरी जय हो खाटू वाले

तेरा मंदिर मन को भा गया तेरी जय हो खाटू वाले

तेरा मंदिर मन को भा गया,
तेरी जय हो खाटू वाले,
तेरा सेवक दर पर आ गया,
तेरी जय हो खाटू वाले।।

रींगस से खाटू जाऊं,
वहां जाके निशान चढ़ाऊं,
तेरे पास बैठकर बाबा,
मैं दिल का हाल सुनाऊं,
बाबा ने गले लगा लिया,
तेरी जय हो खाटू वाले।।

मैं गंगा तट पर जाऊं,
गंगा जल भर ले आऊं,
तेरे पास बैठकर बाबा,
तेरे पावन चरण धुलाऊं,
मैं शिश झुकाने आ गया,
तेरी जय हो खाटू वाले।।

मैं चंदन वन में जाऊं,
चंदन की लकड़ी लाऊं,
घिस-घिस के चंदन बाबा,
माथे पे तिलक लगाऊं,
तेरा मुखड़ा मन को भा गया,
तेरी जय हो खाटू वाले।।

तू जग का तारनहारा,
मैं ठहरा एक भिखारी,
तेरा दिल है दया का सागर,
बाबा, रख लेना चाकर,
मैं अर्जी लगाने आ गया,
तेरी जय हो खाटू वाले।।

तेरा मंदिर मन को भा गया,
तेरी जय हो खाटू वाले,
तेरा सेवक दर पर आ गया,
तेरी जय हो खाटू वाले।।


खाटू श्याम का यह भजन आपके दिल को छू जायेगा | Tera Mandir Man Ko Bha Gaya | RAJ SHARMA BALAGHAT

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post