हम तेरे नादान से बालक तुम दया लिरिक्स Hum Tere Nadan Se Balak Tum Daya Ke Sagar
हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो, एक एक बूंद में तेरे अमृत, हमको जान से प्यारा है, हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो।
यह जीवन है तेरी अमानत, इसको अपना ही माना,
जब तक तेरी शरण ना आयी, अपना इसको ना जाना, तुम हो जग के पालनहारे, मेरा भी कुछ ध्यान करो, हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो।
दुनिया तेरे दर पर मांगे, खाली दामन फैलाकर, हाथ पकड़ लो बाबा मेरा, ठोकर खाई हूं दर दर, तुम मेरे बन जाओ बाबा,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
चरणों में यह अर्जी है, हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो।
तेरी राहों में बाला जी, पलके आज बिछाई है, तेरे होते दुख पाऊं मैं, क्या यह तेरी मर्जी है, आके तेरे दर पर मैंने, यह अरदास लगाई है, हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो।
हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो, एक एक बूंद में तेरे अमृत, हमको जान से प्यारा है, हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो।
हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो, एक एक बूंद में तेरे अमृत, हमको जान से प्यारा है, हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो।
Balaji New Bhajan l हम तेरे नादान से बालक बालाजी l Hum Tere Nadaan Se Balak Balaji ~ By Tara Devi
Album - Hum Tere Nadan Se Balak Balaji Song - Hum Tere Nadan Se Balak Balaji Singer - Tara Devi Music - Vikas Lyrics - Traditional Label - Vianet Media Sub Label - Ambey Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited