तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से

तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से

बड़े प्रेम से मेरा चलता गुजर,
तुम्हारी दया से तुम्हारी कृपा से,
हर मुश्किलो से,
मुझे मिला है सहारा,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से।

तुम जो ना होते ठाकुर हमारे,
रह जाते हम तो हारे के हारे,
मेरी कश्तियों को मिला है किनारा,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से।

मेरी ज़िन्दगी में खुशियां है,
तुम से बनी पहचान,
मेरी तुम्हारे ही दम से,
जब से बना हूं बाबा दास तुम्हारा,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से।

मेरे संग में जो खड़ा तू ना होता,
तेरा श्याम जाने कहां पड़ा होता,
बड़े ही नसीबों से मिला तेरा द्वारा,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से।

बड़े प्रेम से मेरा चलता गुजर,
तुम्हारी दया से तुम्हारी कृपा से,
हर मुश्किलो से,
मुझे मिला है सहारा,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से।
बड़े प्रेम से मेरा चलता गुजर,
तुम्हारी दया से तुम्हारी कृपा से,
हर मुश्किलो से,
मुझे मिला है सहारा,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से,
तुम्हारी कृपा से तुम्हारी दया से।



Teri Daya Se {तेरे दया से} - ऐसा श्याम भजन ना सुना होगा ना ही सुनोगे - श्याम अग्रवाल

Next Post Previous Post