उज्जैन की पावन भूमि को मेरा प्रणाम Ujjain Ki Pawan Bhumi
Saroj Jangir
उज्जैन की पावन भूमि को मेरा प्रणाम लिरिक्स Ujjain Ki Pawan Bhumi Lyrics, Shiv Bhajan/ Ujjain Ki Pawan Bhumi Ko Mera Pranam
इतना दिया महाकाल ने मुझे,
जितनी मेरी औकात नहीं, यह तो कर्म है महाकाल का, मुझ में तो कोई बात नहीं।
उज्जैन की पावन, भूमि को मेरा प्रणाम, महाकाल तेरी, नगरी को मेरा प्रणाम, उज्जैन नगरी, मेरे दिल में उतर गई, माटी लगा ली सर पर, किस्मत संवर गई,
मिट्टी उठा ली राख से, और दिल बना दिया, इस पागल को भी बाबा, तुने काबिल बना दिया, उज्जैन नगरी, मेरे दिल में उतर गई, माटी लगा ली सिर पर, किस्मत संवर गई, झोली थी खाली मेरी, झोली ये भर गई, महाकाल महाराज, वो प्राणों के प्राण, महाकाल तेरी, नगरी को मेरा प्रणाम, उज्जैन की पावन,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
भूमि को मेरा प्रणाम, महाकाल तेरी, नगरी को मेरा प्रणाम।
कुंभ का लगता मेला, वहां बारह साल में, अमृत की बहती धारा, शिप्रा की धार में, चिंतामण चिंता हरे, शिप्रा करे निहाल, दया करें मां हरसिद्धि, और रक्षा करे महाकाल, कुंभ का लगता मेला, वहां बारह साल में, अमृत की बहती धारा,
शिप्रा की धार में, श्रद्धा सबुरी भर लो, जीवन के नामों में, महाकाल महाराज, ओ कालों के काल, महाकाल ले तेरी, नगरी को मेरा प्रणाम, उज्जैन की पावन, भूमि को मेरा प्रणाम, महाकाल तेरी, नगरी को मेरा प्रणाम।
इतना दिया महाकाल ने मुझे, जितनी मेरी औकात नहीं, यह तो कर्म है महाकाल का, मुझ में तो कोई बात नहीं।
Ujjain Ki Pawan Bhumi | Kishan Bhagat | उज्जैन की पावन भूमि | Mahashivratri Special | Mahakal Song
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।