आये राम मेरे लिरिक्स Aaye Raam Mere Bhajan आये हैं राम मेरे राम राम, आये हैं राम मेरे राम राम, आये हैं राम मेरे राम राम, आये हैं राम मेरे राम राम। कितनी बरस रहे, दूर वो घर से, जिनके दर्श को, नैना तरसे, देश ये सारा, कहने को उनका, पर ना मिला, एक भूमि का तिनका, समय का पहिया, घूम गया फिर, पहुंचा अयोध्या, उनका नाम। आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम। दीप जलाओ, मंगल गाओ, नाम जपो सब, सुबह शाम, राह में प्रेम की, फूल सजाओ, मिलकर बोलो, जय सियाराम, खत्म हुई, वनवास की अवधी, अपने घर में आये राम। आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम। गंदगी नदिया से धो पावन, आई शीला है शालिग्राम, उसमे बसे हैं दशरथ नंदन, कौशल्या मां के श्री राम, खत्म हुई, वनवास की अवधी, अपने घर में आये राम। आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम, आये राम मेरे राम मेरे राम।
VIDEO
Aaye Ram Mere (Video) Tulsi Kumar | Raaj Aashoo, Rashmi Virag | Lovesh Nagar | Hindi Devotional Song
Song: Aaye Ram MereSinger: Tulsi Kumar Music: Raaj Aashoo Lyrics: Rashmi Virag Music Production: Aakash Rijia Guitars: Dhananjay Chetry Mixed and Mastered by Himanshu Shirlekar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।