आसमान से फूलों की बरसात हो गई Aasman Se Phulon Ki Barsat

आसमान से फूलों की बरसात हो गई लिरिक्स Aasman Se Phulon Ki Barsat

 
आसमान से फूलों की बरसात हो गई लिरिक्स Aasman Se Phulon Ki Barsat Lyrics

आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।

गंगा कहे में बड़ी यमुना कहे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी मेरी जटा में पड़ी,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।

चंदा कहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे माथे पे सजे,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।

डमरु कहे मैं बड़ा त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे हाथों में पड़े,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।

बाघंबर कहे मैं बड़ा,
भभूति कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे अंगों में पड़े,
गौरां तेरी शादी शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।

नाग कहे मैं बड़ा,
नागिन कहें मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे गले में पड़े,
गौरां तेरी शादी शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।

संत कहे मैं बड़ा भक्त कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे द्वारे पे खड़े,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।

आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई।
 

शिव भजन भोले बाबा जी का बहुत प्यारा भजन सुनकर नाचने पर मजबूर हो जाओगे  with lyrics

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें