ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी लिरिक्स Aise Bano Tum Shyam Lyrics
कहते सभी मैं श्याम प्रेमी, होता वही है श्याम प्रेमी, जो सच की राह चलकर दिखाये, छोटे बड़ो में ना फर्क लाये, ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी, बोलो सभी हम श्याम प्रेमी।
तुम आज खुद से, ये इक वादा कर लो,
झूठे दिखावे कभी ना करोगे, जितना भरोसा है, तुमको प्रभु पर, उतना भरोसा है, श्याम को तुम पर, ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी, बोलो सभी हम श्याम प्रेमी।
आलू सिंह नरसी, और करमा के जैसे, क्या हमने श्याम को, ऐसे रिझाया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जितनी कृपा थी, इन भक्तों पे उनकी, क्या ऐसी कृपा है, हम पे प्रभु की, ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी, बोलो सभी हम श्याम प्रेमी।
वैसी कृपा क्यूँ ना देख पाते, खुद की ईर्ष्या बन्द करो तुम, सच्चा नाता जोड़ लो तुम, ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी, बोलो सभी हम श्याम प्रेमी।
कहते सभी मैं श्याम प्रेमी, होता वही है श्याम प्रेमी, जो सच की राह चलकर दिखाये, छोटे बड़ो में ना फर्क लाये, ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी, बोलो सभी हम श्याम प्रेमी।
ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी, बोलो सभी हम श्याम प्रेमी।
ऐसे बनो तुम श्याम प्रेमी... खाटूश्याम भजन /अमरकान्त मिश्रा