बालाजी विराजे बागेश्वर धाम
अरे बालाजी विराजे है,
बागेश्वर धाम,
बजरंग बली को करलो,
सब प्रणाम।
बागेश्वर धाम,
बागेश्वर धाम,
बालाजी विराजे बागेश्वर धाम,
कर लो पूरे काम,
कर लो पूरे काम,
आके यहां बागेश्वर धाम।
प्रगटे यहां है बजरंग बली,
संकट मोचन वीर हनुमान,
पूरी होगी मनोकामना,
जो मन से करे ध्यान,
यहां पर हनुमत है सजीवन,
संवर जाये सब बिगड़े काम
बालाजी विराजे बागेश्वर धाम।
भक्तों को यहां लगा है तांता,
सब यहां का करते गुणगान,
रोगी को नीरोगी बनाये,
ऐसे हैं जय जय जय हनुमान,
कोई खाली हाथ ना जावे,
हर कोई का बनता यहां काम।
अरे बालाजी विराजे है,
बागेश्वर धाम,
बजरंग बली को करलो,
सब प्रणाम।
Balaji Viraje Bageshwar Dham ~ बालाजी विराजे बागेश्वर धाम with Lyrics
Lyrics & Music – Ravindra khare,
Singer - Arvind Ojha
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं