राधा राधा रटूं घनश्याम चले आए भजन
राधा राधा रटूं घनश्याम चले आए भजन
राधा राधा रटूँ, घनश्याम चले आए,
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
सांवली सूरत, मुरली वाला,
गोपियाँ छेड़े नंदजी का लाला,
मधुर मोहन बंशी बजाए,
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
राधा मोहन को है अति प्यारी,
दिन–रात निहारूँ सूरत तुम्हारी,
याद तुम्हारी सारी रैन सताए,
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
मत लगाओ मोहन देरि,
सुन लो कृष्णा अरज़ी मेरी,
मनी मनमराज को कौन गले से लगाए,
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
सांवली सूरत, मुरली वाला,
गोपियाँ छेड़े नंदजी का लाला,
मधुर मोहन बंशी बजाए,
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
राधा मोहन को है अति प्यारी,
दिन–रात निहारूँ सूरत तुम्हारी,
याद तुम्हारी सारी रैन सताए,
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
मत लगाओ मोहन देरि,
सुन लो कृष्णा अरज़ी मेरी,
मनी मनमराज को कौन गले से लगाए,
कैसे मैं मनाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ, कहीं रूठ न जाए।।
Radha Radhaराधा राधा | Mamraj Lohra ft. Manni Brar | Dev sSidhu |Shree Krishan Radha Rani New Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

