फरियाद मेरी सुनके हनुमान चले आना लिरिक्स Fariyad Meri Sunake Lyrics

फरियाद मेरी सुनके हनुमान चले आना लिरिक्स Fariyad Meri Sunake Lyrics

 
फरियाद मेरी सुनके हनुमान चले आना लिरिक्स Fariyad Meri Sunake Lyrics

फरियाद मेरी सुनके,
हनुमान चले आना,
मैं ध्यान धरु तेरा,
बिगड़ी को तुम बनाना,
राम राम बोलो,
जय सियाराम,
राम राम बोलो,
जय सियाराम।

तुमको समझ के अपनी,
फरियाद सुनाता हूँ,
मैं सुबह शाम मन में,
तेरा ध्यान लगाता हूँ,
क्या भूल गए मुझको,
मेरे राम हनुमान,
लेता हूँ नाम तेरा,
चले आओ हनुमान,
चले आओ हनुमान,
चले आओ हनुमान,
राम राम बोलो जय सियाराम,
राम राम बोलो जय सियाराम।

तुझ बिन ना कोई मेरा,
हनुमान सहारा,
इस जीवन को मैंने,
तुझ पर ही है वारा,
क्या यूँ ही तड़पना है,
हनुमान तू बता,
क्या मेरी इस खता की,
सजा तो है तू बता,
सजा तो है तू बता,
सजा तो है तू बता,
राम राम बोलो जय सियाराम,
राम राम बोलो जय सियाराम।

आँखों में भरे आंसू,
तुम तरस तो खाओ,
क्या दोष हुआ मुझसे,
मुझको तो बताओ,
अब मेहर करो सुनकर,
बाबा मेरे हनुमान,
बिगड़ी तुम्ही बनाना,
मेरे राम हनुमान,
मेरे राम हनुमान,
मेरे राम हनुमान,
राम राम बोलो जय सियाराम,
राम राम बोलो जय सियाराम।

फरियाद मेरी सुनके,
हनुमान चले आना,
मैं ध्यान धरु तेरा,
बिगड़ी को तुम बनाना,
राम राम बोलो,
जय सियाराम,
राम राम बोलो,
जय सियाराम।
 

फरियाद मेरी सुनके हनुमान चले आना | HANUMAN CHALE AANA | Latest Bageshwar Dham Sarkar Bhajan

Song: Hanuman Chale Aana
Singer: Sandeep Rajput
Writer: Devender Kumar
Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
Mix- Master: Sanjay Pal, Anjazz Studio
Category: Hindi Devotional Bhajan
+

एक टिप्पणी भेजें