दुखों ने घेर लिया, भक्त तेरा घबराया है, मैया खोल दे दरवाजा, तेरा सेवक आया है, दुखों ने घेर लिया, भक्त तेरा घबराया है, मैया खोल दे दरवाजा, तेरा सेवक आया है।
तेरे घर का रास्ता भूला, माँ क्या अनहोनी हुयी, चारों ओर अंधेरा छाय, आज बचाले कोई, तुझे सबने दीनदयालु, पालनहार बताया है, दुखों ने घेर लिया, भक्त तेरा घबराया है, मैया खोल दे दरवाजा, तेरा सेवक आया है।
गहरा है संसार समुंदर,
Sarala Dahiya Bhajan Lyrics Likha Hua Bhajan
जीवन नाव पुरानी, डगमग डगमग डोले नैया, सुनले मात भवानी, हर पापी का बेड़ा, तूने पार लगाया है, दुखों ने घेर लिया, भक्त तेरा घबराया है, मैया खोल दे दरवाजा, तेरा सेवक आया है।
तेरे दर पे खड़े सवाली मैया, अब तो बनो सहाई,
भई बंधु कुटुम्ब कबीला, सबने आँख दिखायी, तुझे तीनों लोकों में, तारणहार बताया है, दुखों ने घेर लिया, भक्त तेरा घबराया है, मैया खोल दे दरवाजा, तेरा सेवक आया है।
|दुखों ने घेर लिया || मातारानी का भावुक भजन | NAVRATRI MATARANI BHAJAN | BY SD |