गजानन शम्भु के नंदन जय हो लिरिक्स

गजानन शम्भु के नंदन जय हो Gajanan Shambhu Gajanan Shambhu Ke Nandan

 
गजानन शम्भु के नंदन जय हो लिरिक्स Gajanan Shambhu Lyrics

गजानन शम्भु के नंदन,
तेरी जय हो सदा जय हो,
गजानन शम्भु के नंदन,
तेरी जय हो सदा जय हो।

ये शीश पर मोर मुकुट सोहे,
रिद्धि और सिद्धि के दाता,
पाप और कष्ट के हरता,
प्रथम वंदन करूँ तुमको,
तेरी जय हो सदा जय हो,
गजानन शम्भु के नंदन,
तेरी जय हो सदा जय हो।

बदन सिंदूर अंग सोहे,
भोग लड्डू का मन मोहे,
सुशोभित है तिलक माथे,
तेरी जय हो सदा जय हो,
गजानन शम्भु के नंदन,
तेरी जय हो सदा जय हो।

अनेकों नाम हैं तेरे,
अनेकों काम हैं तेरे,
ओ तीनों लोक के,
नंदन तेरी जय हो,
सदा जय हो,
तेरी जय हो सदा जय हो,
गजानन शम्भु के नंदन,
तेरी जय हो सदा जय हो।

गजानन शम्भु के नंदन,
तेरी जय हो सदा जय हो,
गजानन शम्भु के नंदन,
तेरी जय हो सदा जय हो।
 

गणेशजीभजन गजानन शम्भु के नंदन  गणपति जी का बहुत ही सुंदर भजन  GANESH BHAJAN  SDBHAJAN

SINGERS : SARLA DAHIYA,
SUNITA PANDEY, GAYATRI
(+91-9810108326 / +91-9910313208)
MUSIC : DHOLAK : SANJEEV KUMAR - +91-7838141835
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post