जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो भजन लिरिक्स

जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो लिरिक्स Jai Bolo Ganpati Bappa Ki Jay Bolo Bhajan

जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो लिरिक्स Jai Bolo Ganpati Bappa Ki Jay Bolo Lyrics

जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो
सिद्ध विनायक संकट हारी
विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी
सबके प्रिय सबके हितकारी
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जय बोलो
पारवती के राज दुलारे
शिवजी की आंखों के तारे
गणपति बप्पा प्यारे प्यारे
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जय बोलो।
शंकर पूत भवानी जाये
गणपति तुम सबके मन भाये
तुमने सबके कष्ट मिटाये
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जयबोलो
जो भी द्वार तुम्हारे आता
खाली हाथ कभी ना जाता
तू है सबका भाग्य विधाता
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो 
 

जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो
 
यह भजन भगवान गणेश की स्तुति में है। इस भजन में गणपति बप्पा को सिद्ध विनायक, संकट हारी, विघ्नेश्वर, शुभ मंगलकारी, सबके प्रिय, सबके हितकारी, पारवती के राज दुलारे, शिवजी की आंखों के तारे, गणपति बप्पा प्यारे प्यारे, शंकर पूत भवानी जाये, गणपति तुम सबके मन भाये, तुमने सबके कष्ट मिटाये, जो भी द्वार तुम्हारे आता, खाली हाथ कभी ना जाता, तू है सबका भाग्य विधाता आदि नामों से संबोधित किया गया है।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें