जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो सिद्ध विनायक संकट हारी विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी सबके प्रिय सबके हितकारी द्वार दया का खोलो जय बोलो जय बोलो पारवती के राज दुलारे शिवजी की आंखों के तारे गणपति बप्पा प्यारे प्यारे द्वार दया का खोलो जय बोलो जय बोलो। शंकर पूत भवानी जाये गणपति तुम सबके मन भाये तुमने सबके कष्ट मिटाये द्वार दया का खोलो जय बोलो जयबोलो जो भी द्वार तुम्हारे आता खाली हाथ कभी ना जाता तू है सबका भाग्य विधाता द्वार दया का खोलो जय बोलो जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो
जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो
यह भजन भगवान गणेश की स्तुति में है। इस भजन में गणपति बप्पा को सिद्ध विनायक, संकट हारी, विघ्नेश्वर, शुभ मंगलकारी, सबके प्रिय, सबके हितकारी, पारवती के राज दुलारे, शिवजी की आंखों के तारे, गणपति बप्पा प्यारे प्यारे, शंकर पूत भवानी जाये, गणपति तुम सबके मन भाये, तुमने सबके कष्ट मिटाये, जो भी द्वार तुम्हारे आता, खाली हाथ कभी ना जाता, तू है सबका भाग्य विधाता आदि नामों से संबोधित किया गया है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।