हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगायेंगे

हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगायेंगे भजन

 
हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगायेंगे लिरिक्स Har Gyaras Ko Shyam ki Jot Lyrics

हर ग्यारस को श्याम की,
ज्योत जगायेंगे,
जीवन भर गुणगान,
दीवाने गायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

ज्योत जगाते ये आ जाते,
ऐसा देव कहा देखा,
मस्ती मे झुमे है सारे,
लगे अखाड़ा भक्तों का,
भजनों की मस्ती में,
हम खो जायंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

ग्यारस की इस ज्योत में भक्तो,
श्याम का नूर टपकता है,
भस्मी लगते ही किस्मत को,
बिगड़ा लेख सँवरता है,
माथे पर बाबा भस्मी लगायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

कोई गाये कोई बजाये,
कोई ठुमके लगाता है,
अपने अपने ढंग से सेवक,
श्याम धनी को रिझाता है,
श्रद्धा के फूलो की,
भेट चढ़ायेगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

हर्ष कहे ये लीला धारी,
हर कीर्तन में आते है,
भक्तो का ये भाव देखके,
मंद मंद मुसकाते है,
भावो की गंगा में,
डुबकी लगायेगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

हर ग्यारस को श्याम की,
ज्योत जगायेंगे,
जीवन भर गुणगान,
दीवाने गायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।


हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जलायेंगे | Har Gyaras Ko Shyam Ki Jyot Jalayenge | Khatu Shyam BHajan |

Song : Har Gyaras Ko Shyam Ki Jyot Jalayenge
Singer : Upasana Mehta Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label : Upasana Mehta Bhajan
 
Gyaras is an important festival celebrated in the Hindu month of Kartik (October-November) on the 11th day of the waxing moon. It is also known as Ekadashi, which means the 11th day. The festival is particularly significant for devotees of Khatu Shyam Ji, a revered deity worshipped mainly in the northern Indian states of Rajasthan, Haryana, and Uttar Pradesh.
यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post