हे श्याम धणी दातार सम्भालो नैया की पतवार
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये,
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये।
तेरा ही हमें सहारा है,
माझी है तू ही किनारा है,
तू ही जीवन का आधार,
तेरे बिन सुना ये संसार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये।
क्या हम तेरी संतान नहीं,
कह दो हमसे पहचान नहीं,
क्यों करता नहीं है विचार,
तू मुखड़ा मोड़ रहा हर बार,
हमें क्यों भूल गये
हमें क्यों भूल गये।
क्यों हमसे इतनी दुरी है,
तेरी भी क्या मज़बूरी है,
प्रभु हम तो है लाचार,
तुम्हारा कण कण पे अधिकार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये।
श्याम सलोने आ जाओ,
अपना दर्श दिखा जाओ,
तेरा बिन्नू रहा पुकार,
प्रार्थना कर लो अब स्वीकार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये।
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये,
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये। हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये,
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गये,
हमें क्यों भूल गये।
Hey Shyam Dhani Datar Sambhalo Naiya Ki Patwar Provided to YouTube by Lokdhun Telemedia Private LimiteHey Shyam Dhani Datar Sambhalo Naiya Ki Patwar · Upasana Mehta
Hey Shyam Dhani Datar Sambhalo Naiya Ki Patwar