अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना,
तन छोड़ने से पहले मुझे दर्शन दिखाना।
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
नैनों में हो छवि तेरी, होठों पे नाम तेरा,
कानों में गूंजे मुरली, आए जब अन्त मेरा।
उस वक्त मेरे मन से विष्यों को तू हटा देना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
जब आत्मा का पंक्षी पिंजरे में फड़फड़ाए,
परमात्मा मिलन की चाहत में झटपटाए,
मेरी चित्त को माया-मोह के फंदे से तू छुड़ा लो,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
गीता के श्लोक सुन कर प्राणों का विसर्जन हो,
तुलसी की पत्तियों से अंतिम घड़ी सुगम हो,
मुझे मुक्ति मिले मोहन, तू गंगाजल पिलाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
मुझे बाँधने को, माधव, यमराज न पधारे,
मेरे प्राण तुझमें रमके, गोलोक को सिधारे,
मेरे पार्थिव तन को अग्नि तुम ही दिखाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
तूने ही इस मनुष्य को जीवन की दी है शिक्षा,
तेरी गोद में मरण हो — अंतिम यही है इच्छा,
देखूँगा मैं रास्ता, तू मुझको न भूल जाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
तन छोड़ने से पहले मुझे दर्शन दिखाना।
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
नैनों में हो छवि तेरी, होठों पे नाम तेरा,
कानों में गूंजे मुरली, आए जब अन्त मेरा।
उस वक्त मेरे मन से विष्यों को तू हटा देना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
जब आत्मा का पंक्षी पिंजरे में फड़फड़ाए,
परमात्मा मिलन की चाहत में झटपटाए,
मेरी चित्त को माया-मोह के फंदे से तू छुड़ा लो,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
गीता के श्लोक सुन कर प्राणों का विसर्जन हो,
तुलसी की पत्तियों से अंतिम घड़ी सुगम हो,
मुझे मुक्ति मिले मोहन, तू गंगाजल पिलाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
मुझे बाँधने को, माधव, यमराज न पधारे,
मेरे प्राण तुझमें रमके, गोलोक को सिधारे,
मेरे पार्थिव तन को अग्नि तुम ही दिखाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
तूने ही इस मनुष्य को जीवन की दी है शिक्षा,
तेरी गोद में मरण हो — अंतिम यही है इच्छा,
देखूँगा मैं रास्ता, तू मुझको न भूल जाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना।।
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना | Heart Touching Shyam Bhajan | by Kanchan Taneja
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
