अयोध्या के राजा भारत है आपका
अयोध्या के राजा भारत है आपका
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
महलों में राजा राम,
तुम पांव ज़रा धर दो,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
बाबर ने राम जी के,
मंदिर को तोड़ा,
राम सेवकों ने,
मंदिर को जोड़ा।
आए भगवाधारी हैं,
मंदिर की तैयारी है,
आए भगवाधारी हैं,
मंदिर की तैयारी है,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
आपका ये प्रेम कोई,
ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया।
आपकी कृपा कोई,
ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया।
अब राजतिलक होगा,
उत्सव ये बड़ा होगा,
सारा भारत मेरा,
अयोध्या में खड़ा होगा,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
महलों में राजा राम,
तुम पांव ज़रा धर दो,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
सिया राम सियावर राम,
सिया राम सियावर राम,
विराजो राम सियावर राम।।
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
महलों में राजा राम,
तुम पांव ज़रा धर दो,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
बाबर ने राम जी के,
मंदिर को तोड़ा,
राम सेवकों ने,
मंदिर को जोड़ा।
आए भगवाधारी हैं,
मंदिर की तैयारी है,
आए भगवाधारी हैं,
मंदिर की तैयारी है,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
आपका ये प्रेम कोई,
ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया।
आपकी कृपा कोई,
ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया।
अब राजतिलक होगा,
उत्सव ये बड़ा होगा,
सारा भारत मेरा,
अयोध्या में खड़ा होगा,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
महलों में राजा राम,
तुम पांव ज़रा धर दो,
अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।
सिया राम सियावर राम,
सिया राम सियावर राम,
विराजो राम सियावर राम।।
Ayodhya Ke Raja Ram | अयोध्या के राजा राम | Kanhiya Mittal Most Popular Ram Ji Bhajan | Ram Mandir
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
