जंगल में मंगल कराइयो शेरावाली
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली,
कराइयो शेरावाली,
कराइयो लाटो वाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
जो कोई तुमसे बेटा मांगे,
राम लखन की जोड़ी,
तुम देना शेरावाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
जो कोई तुम से,
बहूअल मांगे,
सीता जैसी बहूअल,
देना शेरावाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
जो कोई तुमसे,
बेटी मांगे,
मीरा जैसी बेटी,
तुम देना शेरावाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
जो कोई तुमसे,
पोते मांगे,
लव कुश की जोड़ी,
तुम देना शेरावाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
जो कोई तुमसे,
पोती मांगे
कर्मा जैसी पोती,
तुम देना शेरावाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
जो कोई तुमसे,
भक्ति मांगे,
अपने नाम की भक्ति,
तुम देना शेरावाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली,
कराइयो शेरावाली,
कराइयो लाटो वाली,
जंगल में मंगल,
कराइयो शेरावाली।
।। जंगल में मंगल कराइयो शेरावाली।। JUNGLE ME MANGAL KARAIYO SHERAWALI।।
SONG : JUNGLE ME MANGAL KARAIYO SHERAWALI
SINGER : SUMAN SHARMA
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं