जय जय सियाराम,
जय वीर हनुमान,
जिस लगन से पुकारोगे,
वीर हनुमान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
त्रेता युग के नामी ग्रामी,
कलयुग के भाग्यविधाता,
रामचन्द्र से पाई शक्तियां,
हनुमत सर्व सुख के दाता,
जो तन मन से करेगा ध्यान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
सब जनों के तुम हो साथी,
दुर्जनो का करते संहार,
रामचन्द्र के हो परम दासा,
सबको देते अपना प्यार,
निसदिन जो पूजे हनुमान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
जय जय सियाराम,
जय वीर हनुमान,
जिस लगन से पुकारोगे,
वीर हनुमान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
जय वीर हनुमान,
जिस लगन से पुकारोगे,
वीर हनुमान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
त्रेता युग के नामी ग्रामी,
कलयुग के भाग्यविधाता,
रामचन्द्र से पाई शक्तियां,
हनुमत सर्व सुख के दाता,
जो तन मन से करेगा ध्यान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
सब जनों के तुम हो साथी,
दुर्जनो का करते संहार,
रामचन्द्र के हो परम दासा,
सबको देते अपना प्यार,
निसदिन जो पूजे हनुमान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
जय जय सियाराम,
जय वीर हनुमान,
जिस लगन से पुकारोगे,
वीर हनुमान,
उड़े उड़े चले आयेंगे हनुमान,
जय जय जय सियाराम,
जय जय जय वीर हनुमान।
Jai Jai Siya Ram Jai Bir Hanuman | जय जय सियाराम जय बीर हनुमान | Hanuman ji ke Bhajan #bajrangbali
हनुमान श्री विष्णु के अवतार माना जाता है। हनुमान जी का उल्लेख रामायण ग्रंथ से प्राप्त होता है, हनुमान को भक्तों पर दया करने वाला माना जाता है जो शक्ति, सफलता और आशीर्वाद देते हैं। हनुमान जी माता अंजना और पिता केसरी के पुत्र थे। हनुमान का जन्म चित्रकूट पर्वत पर हुआ था। उनकी बचपन की कहानियों में, वे खेलते, उड़ते और खिलौनों से खेलते थे जो कि असाधारण शक्तियों के साथ आते थे।
Singer-Arvind Ojha