मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता लिरिक्स Mere Malik Ke Darbar Me Lyrics

मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता लिरिक्स Mere Malik Ke Darbar Me Lyrics, Mere Malik Ke Darbar Me Sub Logon Ka Khata

 
मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता लिरिक्स Mere Malik Ke Darbar Me Lyrics
 
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता,
जितना जिसके,
भाग्य में होता ,
वो उतना ही पाता,
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता।

क्या साधू क्या संत गृहस्थी,
क्या राजा क्या रानी,
प्रभु की पुस्तक में लिखी है,
सब की कर्म कहानी,
वही सभी के जमा खर्च का,
सही हिसाब लगाता,
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता।

बड़े कड़े कानून प्रभु के,
बड़ी कड़ी मर्यादा,
किसी को कौड़ी,
कम नही देता,
किसी को दमड़ी ज्यादा,
इसलिए तो दुनिया में ये
जगत सेठ कहलाता,
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता।

करते हैं फ़ैसला सभी का,
प्रभु आसन पर डट के,
इनका फैसला कभी ना बदले,
लाख कोई सर पटके,
समझदार तो चुप रहता हैं

मूर्ख शोर मचाता,
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता।

मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता

जितना जिसके,
भाग्य में होता ,
वो उतना ही पाता,
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता।
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता,
जितना जिसके,
भाग्य में होता ,
वो उतना ही पाता,
मेरे मालिक के दरबार में,
सब लोगों का खाता।


मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता | Mere Malik Ke Darbar Mein Sab Logo ka khata | Shyam Bhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url