जिस घर में मैया का सुमिरन होता लिरिक्स Jis Ghar Me Maiya Ka Sumirn Lyrics

जिस घर में मैया का सुमिरन होता लिरिक्स Jis Ghar Me Maiya Ka Sumirn Lyrics

 
जिस घर में मैया का सुमिरन होता लिरिक्स Jis Ghar Me Maiya Ka Sumirn Lyrics

जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता,
माँ का पावन नाम बड़ा,
मन भावन होता,
जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

जिसको माँ की दया मिले,
उसकी तो चांदी चांदी है,
अपने भक्त के घर में माँ ने,
सुख की झड़ी लगा दी है,
ख़ुशियों से भर पूर,
आंगन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

जोत नूरानी मैया की,
सारे ही कष्ट मिटाती है,
ममता की शीतल छैया में,
मन बगिया खिल जाती है,
मोर बनके नाच रहा,
तन मन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

सारे जग को पालती ये,
अम्बे मात भवानी है,
आठों पहर चरण सेवा में,
रहता ये चोखानी है,
बड़ भागी वो,
जिसे दर्शन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता,
माँ का पावन नाम बड़ा,
मन भावन होता,
जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।


जिस घर में मैया का सुमिरन होता | Jis Ghar Mein Maiya Ka | Mata Ke Bhajan | Mata Rani Ke Bhajan |

Song: Jis Ghar Me Maiya kA
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Pramod Chokhani

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url