डमरू वाले तेरा, मेरा दिल तो दीवाना हो गया, डमरू वाले तेरा, मेरा दिल तो दीवाना हो गया।
जब से तुम्हारी शरण मिल गई है, जिन्दगी अपनी बदल ही गई है, तेरे कदमो में ठिकाना हो गया, देवगढ वाले तेरा,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया, डमरू वाले तेरा।
गल विष धर और मस्तक पे चंदा, बहती जटाओ से पावन गंगा, मुझे दर्शन सुहाना हो गया, गंगा धारी तेरा, मेरा दिल तो दीवाना हो गया, डमरू वाले तेरा।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
तुही विश्वपालक, तुम्ही जग के दाता, तुम्ही सब के मालिक, तुम्ही हो विधाता, दया सब में देखाना हो गया, वैधनाथ शिव तेरा, मेरा दिल तो दीवाना हो गया, डमरू वाले तेरा।
कैलाशी शिव शम्भु दिगंबर, रखना दया की नजरें हम पर, बड़ा रिश्ता पुराना हो गया, भोले तेरा मेरा, मेरा दिल तो दीवाना हो गया, डमरू वाले तेरा।
डमरू वाले तेरा, मेरा दिल तो दीवाना हो गया, डमरू वाले तेरा, मेरा दिल तो दीवाना हो गया।
Mera Dil To Diwana Ho Gaya I RAM KUMAR LAKKHA I Shiv Bhajan I Diwana Damroowale Ka I Full Audio Song