अपने लिये तो खाटू ही चारों धाम है
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है।
हम नाम तेरा लेकर,
मंजिल को बढ़ते है,
जैसी भी ही मुश्किल,
प्रभु हम ना डरते हैं,
तेरे नाम से बन जाता,
बिगड़ा हर काम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है।
ये बाग तुम्हारा है,
तेरी फुलवारी है,
तू सेठ हमारा है,
हम तेरे पुजारी है,
तेरे नाम से ही बाबा,
अपना सम्मान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है।
तेरी कृपा है श्याम,
मुझे कमी नही है श्याम,
मुझे और किसी की अब,
परवाह नही है श्याम,
एक श्याम नाम से जीवन,
अपना आसान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है।
कोई अच्छे कर्म मेरे,
ऐसा दरबार मिला,
जहाँ झुकती सारी दुनिया,
मुझे उनका प्यार मिला,
गोदी में बिठा के रखते,
यहाँ श्याम को श्याम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है।
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है।हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है।
खाटू धाम चारों धाम | Khatu Dham Charo Dham - Shyam Singh Chouhan Khatu
Sewadar Maharaj Shri Shyam Singh Ji Chouhan (Pujari Nij Mandir Sewak Pariwar Shri Khatu Shyam Ji)
Label : Shyam Singh Chouhan Khatu
Contact : 9829406461
Music : Dipankar Saha
Video : Sumit Sanwariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं