मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है Maiya Hamako Tera Bada Sahara

मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है लिरिक्स Maiya Hamako Tera Bada Sahara Lyrics

 
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है लिरिक्स Maiya Hamako Tera Bada Sahara Lyrics

मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

मैया हर गुल में तू गुलशन में है तू,
मां बहारो में तेरा नजारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

मैया फूलो में तू और कलियों में तू,
मैया खुशबू में तेरा नजारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

मैया गंगा में तू अरु जमुना में तू,
मैया लहरो में तेरा नजारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

मैया चंदा में तू और सूरज में तू,
मैया ज्योति में तेरा नजारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

मैया हर दिल में तू,
और धडकन में तू,
सबकी आँखों में तेरा नजारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

मैया जल्दी से आ अब दर्शन दिखा,
सारी संगत ने तुझको पुकारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।
 

मातारानीस्पेशल तू हर धड़कन में तू माता रानी का सुंदर भजन  MATARANI BHAJAN sdbhajan

SINGERS : SARLA DAHIYA, MAMTA GUPTA
GAYATRI, NEERJA (+91-9810108326 / +91-9910313208)
MUSIC : DHOLAK : SANJEEV KUMAR - +91-7838141835
HARMONIUM : SEVA SINGH - +91-9212337808
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें