खाटू वाले श्याम हमारे, आजा ना हारे के सहारे, थाम के मेरा हाथ तू बाबा, ले चल अपने साथ, अरे अरे रे रे, मैं तेरा नाम जपदा फिरा।
नगरी में एक नगरी रींगस, जहा निराला खाटू धाम,
बैठा है कलयुग अवतारी, कहते खाटू श्याम, अरे अरे रे रे, मैं तेरा नाम जपदा फिरा।
नाम तेरा है लखदातार, करता है तू भव से पार, मेरी भी सुन ले, कर देना उपकार, अरे अरे रे रे, मैं तेरा नाम जपदा फिरा।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
नैनो में तस्वीर तुम्हारी, हर लो न मेरी विपदा सारी, तेरे द्वारे जो भी आये, बने है बिगड़े काम, अरे अरे रे रे, मैं तेरा नाम जपदा फिरा।
कहते है सब मुझे बावरा, रखवाला मेरा श्याम सांवरा, वरुण को है बस तेरा आसरा, दुनियां से नहीं काम, अरे अरे रे रे,
मैं तेरा नाम जपदा फिरा।
खाटू वाले श्याम हमारे, आजा ना हारे के सहारे, थाम के मेरा हाथ तू बाबा, ले चल अपने साथ, अरे अरे रे रे, मैं तेरा नाम जपदा फिरा।
खाटू वाले श्याम हमारे, आजा ना हारे के सहारे, थाम के मेरा हाथ तू बाबा, ले चल अपने साथ, अरे अरे रे रे, मैं तेरा नाम जपदा फिरा।
Main Tera Naam Japda Phira | सुपरहिट खाटू श्याम भजन | Latest Khatu Shyam Bhajan 2023
Bhajan- Main Tera Naam Jaapta Phira Singer and Lyrics- Varun Mahakal Music- Raj Mahajan Record Label - Moxx Music Digital Partner- BinacaTunes Media Pvt Ltd