मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ

मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ

मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
हम तो भजन करेंगे भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया।

कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी,
बरते सब परिवार,
मेरे पैसे पर हो रही हाहाकार,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
हम तो भजन करेंगे भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया।

बेटे पाले पोते पाले,
पाला सब परिवार,
मेरे मन की ना पूछे कोई बात,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
हम तो भजन करेंगे भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया।

अनाजों के तो भरे हैं कोठे,
खाता सब परिवार,
मेरी रोटी पर धरा है अचार,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
हम तो भजन करेंगे भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया।

ऊंचे ऊंचे महल बनाये,
रहता सब परिवार,
मेरी खटिया तो,
आंगन से बाहर,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
हम तो भजन करेंगे भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया।

मैं तो भजन करूंगी भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया,
हम तो भजन करेंगे भोलेनाथ,
बुढ़ापा बैरी आ गया।
 

(with lyrics)beautiful bhajan। सुनकर आनंद आ जायेगा

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post