हंसा निकल गया काया से खाली पड़ी रही तस्वीर लिरिक्स
हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर,
खूब मनाये देवी देवता,
खूब मनाये पीर,
अब परवाना है उस घर का,
जाना पड़े आखिर,
हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर।
कोई रोवे कोई मलमल धोवे,
कोई उड़ावे चीर,
चार जने मिल कांधे उठावे,
ले जायें जमुना तीर,
हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर।
जब यमदूत लेन को आने,
तनक घरे नहीं धीर,
मार मार के प्राण निकाले,
बहे नैन से नीर,
हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर।
मोर मुल्क की क्या रे चलाई,
संग ना जावे शरीर,
जा जंगल में चिता बना दई,
कह गये दास कबीर,
हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर।
हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर,
हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर। हंसा निकल गया काया से,
खाली पड़ी रही तस्वीर।
HANSA NIKAL GAYO KAYA SE KHALI PADI RAHI TASVEER
Bhajan : Hansa Nikal Gaya Kaya se
Singer : Sayar Ji
Rhythm : Mukesh Ji
Khanjri : Suraj
Record : Shubham Sound Ajmer
Videography and editing by Jamwai production
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं