दुनिया का बन कर देख लिया, मैया का बन कर देख जरा, इस नाम में कितनी शक्ति है, इस राह पर चल कर देख जरा, दुनिया का बन कर देख लिया, मैया का बन कर देख जरा।
इस नाम में कितनी शक्ति है, यह पूछो प्रेम दीवानों से, इस प्रेम के प्याले को प्राणी, एक बार तो पी कर देख जरा, दुनिया का बन कर देख लिया, मैया का बन कर देख जरा।
दुनिया के चक्कर में पड़ कर, कई जनम युँ ही बर्बाद किये,
Upasana Mehta Bhajan Lyrics
अब शरण में मैया की आ कर, तू नाम सुमीर कर देख जरा, दुनिया का बन कर देख लिया, मैया का बन कर देख जरा।
जो भक्ति मार्ग पर चलते हैं, वो जग में अमर हो जाते हैं, ये प्यार है मेरे मैया का, तू नींद से जग कर देख जरा, दुनिया का बन कर देख लिया,
मैया का बन कर देख जरा।
दुनिया का बन कर देख लिया, मैया का बन कर देख जरा, इस नाम में कितनी शक्ति है, इस राह पर चल कर देख जरा, दुनिया का बन कर देख लिया, मैया का बन कर देख जरा।
Song : Maiya Ka Bankar Dekh Zara Singer : Upasana Mehta