मेरा श्याम सलोना आयेगा लिरिक्स

मेरा श्याम सलोना आयेगा लिरिक्स Mera Shyam Salona

 
मेरा श्याम सलोना आयेगा लिरिक्स Mera Shyam Salona Lyrics

कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा।

आस लगाए कब से बैठे,
श्याम तुम्हारे चरणों में,
नित तेरा गुणगान करे हम,
गली गली और घर घर में,
नैन दरश के प्यासे हैं,
कब तू दरश दिखायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा।

कब तक तेरा गुण गावे हम,
तेरा इतना तो बतलाओ तुम,
गीता में जो वादा किया,
उसको आन निभाओ तुम,
चरणों की धूलि पाने से,
मेरा जीवन सफल हो जायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा।

श्याम बिहारी सुनलो हमारी,
हाथ जोड़कर के विनती,
जो जो पाप किये हैं हमने,
उनकी मत करना गिनती,
रे मन मूरख दर दर की,
कब तक तू ठोकर खायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा।

कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा।

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

स्वर: महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान
Label: Shyam Singh Chouhan Khatu
Contact: 9829406461


Next Post Previous Post