प्रभु कैसा खेल रचाया है लिरिक्स Prabhu Kaisa Khel Lyrics

प्रभु कैसा खेल रचाया है लिरिक्स Prabhu Kaisa Khel Lyrics

 
प्रभु कैसा खेल रचाया है लिरिक्स Prabhu Kaisa Khel Lyrics

प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है,
प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है।

पृथ्वी नीचे पाताल बनाया,
ये मिट्टी कहां से लाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है,
प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है।

भांति भांति के पेड़ बनाये,
ये बीज कहां से लाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है,
प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है।

तूने रंग बिरंगे फूल खिलाये,
यह रंग कहां से लाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है,
प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है।

कितने तरह के पशु पक्षी बनाये,
ये आवाज कहां से लाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है,
प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है।

तूने अलग अलग मनुष्य बनाये,
ये सांचा कहां से लाया है,
और कैसे ये खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है,
प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है।

प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है,
प्रभु कैसा खेल रचाया है,
पर मेरी समझ नहीं आया है।
 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

■ Title ▹Prabhu Kesa Khel Rachaya Hain Ye Meri Samajh Nahin Aaya Hai
■ Artist ▹Pallavi Narang
■ Singer ▹Sheela Kalson
■ Music ▹Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹Traditional
■ Editing ▹Utsav

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें