जब कोई तकलीफ सताये, जब मन मेरा घबराये, मेरे पास खडा वो कन्हैया, मेरे सिर पर हाथ फिराये, पल भर मे आये, मेरे दुखड़े मिटाये, वो मेरा सांवरा सांवरा, मेरा सांवरा सांवरा।
संकट ना सर पे आयेगा, जब तक वो मेरे साथ है,
मुझको मेरे श्याम पे, पूरा अब विश्वास है, दिल मे तुम्हारी आस है, हरदम तू मेरे पास है, वो दौड़ा आये, मुझे गले से लगाये, वो मेरा सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा सांवरा।
हाथो मे हाथ ले, मुझे अपना बना लिया, काबिल नहीं था मै तेरे, गले फिर भी लगा लिया, मैने भी श्याम तुझे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दिल मे बसा लिया, जिसे जग ठुकराये, उसे अपना बनाये, वो मेरा सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा सांवरा।
दिल की यही तमन्ना है, चरणों मे तेरा दास हो, मेरे होटो पे तेरा नाम हो, धड़कन मे तेरा वास हो, दर्शन के तेरी आस हो, चाहे अंतिम हि मेरी सांस हो, रोहित भजन सुनाये, तेरे दर्शन पाये,
ये तेरा बावरा, वो मेरा सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा सांवरा।
जब कोई तकलीफ सताये, जब मन मेरा घबराये, मेरे पास खडा वो कन्हैया, मेरे सिर पर हाथ फिराये, पल भर मे आये, मेरे दुखड़े मिटाये, वो मेरा सांवरा सांवरा, मेरा सांवरा सांवरा।
जब कोई तकलीफ सताये, जब मन मेरा घबराये, मेरे पास खडा वो कन्हैया, मेरे सिर पर हाथ फिराये, पल भर मे आये, मेरे दुखड़े मिटाये, वो मेरा सांवरा सांवरा, मेरा सांवरा सांवरा।
Bhajan "MREA SANWARA" SUNG BY ROHIT SHEKHAWAT. Label - BHAKTI BHAJAN Song Title - MERA SANWARA Singer & Lyrics - ROHIT SHEKHAWAT(9896437416) Music - LIYAKAT RAJ (9416605355) Record By - L.A PRODUCTION