मेरे साथ मेरी माई है ना

मेरे साथ मेरी माई है ना

 
मेरे साथ मेरी माई है ना Mere Sath Meri Maayi Lyrics

आती है तो आयें,
पथ में सौ बाधायें,
तू मेरे माथे पर मां,
आशीर्वाद का टीका है।

चिट्ठी ना संदेशा,
फिर भी मैंने देखा,
जब जब मैं रोया माई,
तेरा आँचल भीगा है,
तेरे ममता के आगे,
हर सुख फिका है।

मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना।

मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना।

कागज की नाव है ये दुनिया,
तो ऐसी नाव में बहना क्या,
जब तेरा भरोसा है माई,
औरों के भरोसे रहना क्या।

ऐसा तो कोई दर्द नहीं,
तू जिससे रिहायी दे ना सके,
वो पीर जगत में बनी नहीं,
तू जिसकी दवाई दे ना सके।

तेरे आगे मन ये खोल दिया,
अब और किसी से क्या कहना,
और किसी से क्या कहना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना।

मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना।

हे गिरजा हे मां दुर्गा,
ब्रह्म वादिनी हे आल्या,
तेरे शरण में शीश झुके मां,
कात्यायनी नमन तुझे।

सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरणये त्र्यंबके गौरी,
नारायणी नमन तुझे।

हे गिरजा हे मां दुर्गा,
ब्रह्म वादिनी हे आल्या,
तेरे शरण में शीश झुके मां,
कात्यायनी नमन तुझे।

सर्व मंगल मांगल्ये,
शिव सर्वार्थ साधिके,
शरणये त्र्यंबके गौरी,
नारायणी नमन तुझे,
नारायणी नमन तुझे।

पूनम की तरह दम दम दमके,
तेरे दम की अमावस्या की रैना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना।

मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना।
 

Maai Hai Na (Video) Jubin Nautiyal, Payal Dev | Manoj Muntashir | Lovesh Nagar | Bhushan Kumar

Song: Maai Hai Na
Singer: Jubin Nautiyal, Payal Dev
Music: Payal Dev
Lyrics: Manoj Muntashir
Director: Lovesh Nagar
Music Production Mix & Master: Aditya Dev

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post