मेरी मैया बड़ी दयाल, दोनों हाथों मेहर लुटावे, लेके आस शरण जो आये, मैया खाली ना लौटावे।
निर्बल को बलवान, बनाती मैया शेरावाली, रंको को ये शाह बनाती, ना रहती कंगाली,
जाने कितनो का है माँ ने, सोया भाग जगाया, खाली गोदी में माँ ने, खुशियों का फूल खिलाया, जैसी भावना से जो आवे, वैसा ही फल पावे।
कमी नहीं कोई माँ के दर पे, चाहे सो पा लो, शीश झुका चरणों में माँ से, सच्ची प्रीत लगा लो, कभी देर ना करती मैया,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
भगतों की है सुनती, सबके कष्ट मिटाके मैया, दुख के कांटे चुनती, जो भी आये शरण में माँ के, उसके बिगड़े काम बनावे।
भूखी है बस भाव की मैया, और नहीं कुछ चाहे, देख देख अपने बच्चो को, फूली नहीं समाये, तीन लोक में माँ के जैसा, और ना कोई दाता,
देव असुर नर नार सभी की, माँ ही भाग्य विधाता, सबका बेड़ा पार लगावे, अर्जी दर पे जो भी लावे।
मेरी मैया बड़ी दयाल, दोनों हाथों मेहर लुटावे, लेके आस शरण जो आये, मैया खाली ना लौटावे।
मेरी मैया बड़ी दयाल,
दोनों हाथों मेहर लुटावे
Song Bhajan - Meri Maiya Badi Dyal Singer - Manoj Keshav Lyrics - Sandeep Aggarwal Music - Mor Music Studio (Sid Sinha) Label - Mor Music Company ( 9871070123 ) Audio Studio - Mor Music Audio Recording Studio Production House - Mor Digital Recording