मुझ पर भी कृपा कर, कीर्तन करा पाऊँ, घर में अपने बाबा, तेरी ज्योत जला पाऊँ।
बेला गुलाब गेंदा, और कमल मगाऊँ मैं, चम्पा से चमेली से, दरबार सजाऊँ मैं, लंदन के फूलों से, श्रृगार करा पाऊँ, घर में अपने बाबा,
तेरी ज्योत जगा पाऊँ।
आगरा के पेठों का, तुझे स्वाद चखाऊँ मैं, मथुरा के पेड़ों का, प्रसाद चढ़ाऊँ मैं, रसगुल्ले कलकत्ता के, भोग लगा पाऊँ, घर में अपने बाबा, तेरी ज्योत जगा पाऊँ।
कन्नौज से इत्र की, शीशी मगवाऊँ मैं, उस इत्र से बाबा, तुझको नहलाऊँ मैं,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Mohit Sai Bhajan Lyrics
मैं अपने हाथों से, दरबार सजा पाऊँ, घर में अपने बाबा, तेरी ज्योत जगा पाऊँ।
जिन भजन गायकों को, घर पे बुलवाऊँ मैं, उन्हें जय श्री श्याम लिक्खा, पटका पहनाऊँ मैं, मैं श्याम प्रेमियों को, आदर से बिठा पाऊँ, घर में अपने बाबा, तेरी ज्योत जगा पाऊँ।
बाबा तेरी सेवा का,
मिले मुझे अवसर, तू मोहित हो मुझ पर, तेरे दर पे झुके ये सर, बस इतनी तमन्ना है, चरणों में जगह पाऊँ, घर में अपने बाबा, तेरी ज्योत जगा पाऊँ।
मुझ पर भी कृपा कर, कीर्तन करा पाऊँ, घर में अपने बाबा, तेरी ज्योत जला पाऊँ, मुझ पर भी कृपा कर, कीर्तन करा पाऊँ, घर में अपने बाबा, तेरी ज्योत जला पाऊँ।
खाटू में खूब Famous हो रहा है ये भजन । Mujh Par Bhi Kripa Kar । मुझ पर भी कृपा कर । Mohit Sai Ji
Album :- Mujh Par Bhi Kripa Kar Singer :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616 Lyricist :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616 DOP :- Kunal Sonkar Ji (Lucknow) Music :- MS Music (Aman) Recording Studio :- Mayur Multi Track (Lko)