जय जगदंबा मात भवानी, मेहरा वाली माँ कल्याणी, नच नच के मैं जोत जलावाँ, तू आके मैनू दर्शन दे माँ, मैया तेरा जगराता करावाँ, तू आके मैनू दर्शन दे मां।
जिसने तेरा दर्शन पाया, उसने पाया सुख माँ सारा, तेरी शरण में जो भी आया, मिला दुखों से उसे किनारा, मैं भी यही अरदास लगावां, मैनू भव पार कर दे, नच नच के मैं जोत जलावाँ, तू आके मैनू दर्शन दे मां।
तेरी झलक से पावन होता,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जो भी द्वार पे आता पापी, तेरे नाम से काम हो पूरण, मैया तेरा नाम है काफी, मैं चरणजीत नच नच गांवा, तू मेहर इतनी बरसा दे दातिये, नच नच के मैं जोत जलावाँ, तू आके मैनू दर्शन दे माँ।
जय जगदंबा मात भवानी, मेहरा वाली माँ कल्याणी,
नच नच के मैं जोत जलावाँ, तू आके मैनू दर्शन दे माँ, मैया तेरा जगराता करावाँ, तू आके मैनू दर्शन दे मां।
नवरात्रि २०२३ स्पेशल: नच नच के | Nach Nach Ke | Charanjeet Singh Sondhi | Latest Mata Bhajan | 4K
Song Name: Nach Nach Ke Singer & Music : Charanjeet Singh Sondhi Music Arranger : Bablu Mathews Lyrics: Shardul Rathod Video : Sita Ram Ji Production House Dop & Editing : Zafar shah