शेरोवाली मैया, मेरी झोली भर दो, आशा और मुराद को, माँ पूरी कर दो, पार कर दो माँ, बेड़ा पार कर दो।
दर दर का मारा हूँ मैया, आकर मुझे संभाल लो, बीच भंवर में मेरी नैया, आकर पार उतार दो, मेरी नैया से मैया, किनारा जोड़ दो, पार कर दो माँ, बेड़ा पार कर दो।
विपदा मुझ पर आन पड़ी है,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
सुन लो मेरी पुकार माँ, तुमसे होती सुबह ये मेरी, तुमसे होती शाम माँ, मेरी विपदाओं का, मैया घेरा तोड़ दो, पार कर दो माँ, बेड़ा पार कर दो।
शेरोवाली मैया, मेरी झोली भर दो,
आशा और मुराद को, माँ पूरी कर दो, पार कर दो माँ, बेड़ा पार कर दो।
पार कर दो माँ बेड़ा कर दो | Paar Kar Do Maa Beda Paar Kardo | Navratri Special Durga Mata Bhajan
आप सभी को "नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ'' इस शुभ दिवस का आरंभ करेँ माता के Superhit भजन Paar Kar Do Maa Beda Paar Kardo से। माता रानी की भक्ति से लोत-प्रोत यह भजन आपके सारे दुःखो को हर लेगा ,मन में भक्ति की एक दिव्य ज्योत प्रज्वलित हो उठेगी। इस नवरात्री आप भी माता रानी को अपनी भक्ति से प्रसन्न कीजिये | माता रानी आप पर अपनी कृपा आवश्य करेंगी।
Bhajan Name - Paar Kar Do Maa Singer, Lyrics and Actor - Manish Jonwal Music - Raj Mahajan Record Label - Moxx Music Digital Partner - BinacaTunes Media Pvt Ltd