सुख मिलता है श्याम भजन से श्यामधणी को रिझालो

सुख मिलता है श्याम भजन से श्यामधणी को रिझालो

सुख मिलता है श्याम भजन से,
श्यामधणी को रिझा लो रे,
ऐसा आनंद कहीं न मिलता,
सच्चे मन से मना लो रे।।

यूँ तो चिंताएं हैं कितनी,
जीवन के कई मोड़ रे,
एक पल का भरोसा नहीं है,
मन करे कई होड़ रे,
मन करे कई होड़ रे,
वक्त के रहते श्याम को पालो,
अंतर्मन को जगा लो रे,
सुख मिलता है श्याम भजन से,
श्यामधणी को रिझा लो रे।।

श्याम सा साथी मिल जाए तो,
परवाह नहीं किसी और की,
सारे काज ये सफल बनाए,
विपदा हो चाहे ज़ोर की,
विपदा हो चाहे ज़ोर की,
लेख लिखे भी श्याम मिटा दे,
श्याम को अपना बना लो रे,
सुख मिलता है श्याम भजन से,
श्यामधणी को रिझा लो रे।।

श्याम भजन से तन मन झूमे,
श्याम से लौ लग जाए रे,
श्याम नाम को जो भी भजता,
किस्मत वो जग जाए रे,
‘राकेश’ ऐसा मौका न चूको,
श्याम के गुण सब गा लो रे,
सुख मिलता है श्याम भजन से,
श्यामधणी को रिझा लो रे।।

सुख मिलता है श्याम भजन से,
श्यामधणी को रिझा लो रे,
ऐसा आनंद कहीं न मिलता,
सच्चे मन से मना लो रे।।


सुख - Prateek Mishra - Sukh Milta Hai Shyam Bhajan Se - Shree Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post