मैं तो तुझको मनाऊं, बातों बातों में, मैं तो तुझको मनाऊं, बातों बातों में, मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में, मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में।
स्वर्ग सा लागे, मोहे द्वार तुम्हारा,
ममता सी मूरत, रूप है प्यारा, स्वर्ग सा लागे, मोहे द्वार तुम्हारा, ममता सी मूरत, रूप है प्यारा, गूंज रहा सारे, जग में जयकारा, बड़ा ही सुंदर लागे, नजारा हो, मेरी डोर तो मैया, तेरे हाथों में, मेरी डोर तो मैया, तेरे हाथों में,
Shekhar Jaiswal Bhajan Lyrics Hindi
मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में, मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में।
ऊंचा है पर्वत, लंबा है रस्ता, आया शरण जो भी, गया वो हंसता, ऊंचा है पर्वत, लंबा है रस्ता, आया शरण जो भी, गया वो हंसता, करती है कृपा,
मां शेरोंवाली, बिछड़ा भी तेरे, द्वार पे मिलता हो, मेरी मां मुझको रखे, सर आंखों में, मेरी मां मुझको रखे, सर आंखों में, मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में, मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में।
मैं तो तुझको मनाऊं, बातों बातों में, मैं तो तुझको मनाऊं, बातों बातों में, मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में, मेरे घर आओ मैया, नवरात्रों में।
Navratri Special Song | Mere Ghar Aao Maiya Navratro Mein | Navratri Bhajan 2023 | Shekhar Jaiswal
Singer, Composer, Lyrics - Shekhar Jaiswal
Music - GW Music Studio Rudrapur (Saif)
Cast - Laxmi Devi, Shekhar Jaiswal, Ramesh Joshi, Shriti
Direction & Scripted By - Soumya Jaiswalआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं