सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर, आंखों में सरूर आ जाता है, जब चरणों में तेरे पहुंचता हूं, अपने पे गुरूर आ जाता है।
तुम दोनों जहां की रोशनी हो, भगतों के दिल का उजाला हो,
एक झलक तेरी पड़ जाने से, हर चीज पे नूर आ जाता है, सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर, आंखों में सरूर आ जाता है।
जी भरके तुमको देखने की, पूरी ही तमन्ना नहीं होती, बेताब निगाहों के आगे, परदा सा जरूर आ जाता है, सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर,
SSDN Bhajan Lyrics HIndi Satgurudevbhajanlyricshindi
आंखों में सरूर आ जाता है।
बिगड़ी तकदीर संवरती है, तेरी दरगाह में आने से, बेशक वो बड़ा खुशकिस्मत है, जो तेरे हजूर आ जाता है, सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर, आंखों में सरूर आ जाता है।
दुख दर्द के मारे आते है,
बक्शीश की तलब लेकर दर पर, रहमत है जज्बा उमड़ के तेरे, दिल में भरपूर आ जाता है सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर, आंखों में सरूर आ जाता है।
सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर, आंखों में सरूर आ जाता है, जब चरणों में तेरे पहुंचता हूं, अपने पे गुरूर आ जाता है।
SSDN BHAJAN।। सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर।। lyrics in Description।। Shri Amar Jyoti Darshan
सतगुरु जी तेरा दर्शन पा कर आंखों में सरूर आ जाता है जब चरणों में तेरे पहुंचता हूं अपने पे गुरूर आ जाता है